Top News

जुमे की नमाज को लेकर हुआ कुछ ऐसा की बन्द करना पड़ा ज्ञानवापी मस्जिद का दरवाज़ा पुलिस ने…

 



आज शुक्रवार के दिन ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने वालों की बहुत ज्यादा भीड़ होगई इससे पहले मस्जिद प्रबंधन ने गुरुवार को कम से कम लोगों को परिसर में आने की अपील की थी लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर भीड़ अचानक बढ़ गई है वहीं सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।


इससे पहले डीएम कौशल राज शर्मा ने मस्जिद कमेटी और मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ मिलकर बैठक की थी जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी इसके साथ ही मस्जिद में वजू के पानी के दो ड्रम भरकर रखने की इजाजत दी गई है ताकि वजू में कोई दिक्कत न हो । डीएम की तरफ से कहा गया है कि कोई भी सील किए गए परिसर में जाने की कोशिश न करे नमाज के दौरान किसी भी तरह की भड़काऊ बयानबाजी न हो।

आज शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ने को लेकर लोगों का तांता लग गया था भीड़ इतनी बढ़ गई थी पुलिस की तरफ से लोगों को रोकना पड़ा की आसपास की दोसरी मस्जिद में नमाज़ पढने के लिये कहा गया मस्जिद में भीड़ जमा हो जाने से दरवाजा बंद करना पड़ गया। मौलाना ने कहा कि अगर लोगों को न रोकते तो कम से कम 50 हजार नमाजी आ जाते।


Post a Comment

Previous Post Next Post