ज्ञानवापी पर इस वकील को डीएम ने दे दी नसीहत, गलत जानकारी न फैलाएं और कोर्ट…

 उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की अदालत ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस हिस्से को सील करने का हुक्म दिया है, जहां हिन्दू पक्ष की तरफ से एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है जबकि मुस्लिम पक्ष ने उस कथित शिवलिंग को कुएं के बीच हरे पत्थर से बना एक पानी का फौवारा बताया है।


      


हालांकि इन खबरों के बीच तरह-तरह की खबरों और अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया है इस बीच एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए वकील प्रशांत उमराव ने कहा कि ’कोर्ट के आदेश के बावजूद डीएम वाराणसी ने वजू वाले तालाब में दोबारा पानी भरवा दिया है और नमाजियों के वजू का गंदा पानी विश्वेश्वर शिवलिंग पर जा रहा है यह सहन करने लायक नहीं है।

 
उसके बाद वकील प्रशांत उमराव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ट्वीट करते हुए जवाब किया ’’कृपया गलत जानकारी ना फैलाएं और न्यायालय का काम अपने आप मत करने लगिए। न्यायालय है देश में व्यवस्थाएं तय करने के लिए न्यायालय ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया तालाब का पानी कभी भी पूरा नहीं निकाला गया उसका सिर्फ लेवल कम किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक

मुख़्तार अंसारी बाहुबली थे?

गजहड़ा ब्लॉक अवैध निर्माण